अम्बिकापुरछत्तीसगढ़बलरामपुररामानुजगंज

प्रभारी तहसीलदार की पत्नी ने जान से मारने व दहेज प्रताड़ना का थाने में की शिकायत

प्रभारी तहसीलदार की पत्नी जो वर्तमान में  अपने माता पिता के साथ चांदनी चौक मायापुर अम्बिकापुर में रहती हूं। ने अपने पति राहुल केशरी ससुर दीपक केशरी एवं सास चांद केशरी के विरूद्ध दहेज की मांग करते शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के सम्बंध में लिखित आवेदन थाने में पेश की है।

आवेदन तहसीलदार की पत्नी ने महिला थाना अम्बिकापुर जिला सरगुजा छ.ग. दिया हे

तहसीलदार की पत्नी शालिनी गुप्ता आ. संतोष कुमार गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी चांदनी चौक मायापुर थाना अम्बिकापुर अम्बिकापुर जिला सरगुजा छ.ग. उसने पति राहुल कुमार केशरी आ.  दीपक कुमार केशरी उम्र 32 वर्ष पेशा शासकीय सेवा (तहसीलदार रामचन्द्रपुर प्रभारी अधिकारी) 2. दीपक कुमार केशरी आ. स्व. दशरथ प्रसाद केशरी उम्र 57 वर्ष पेशा शासकीय सेवा (शिक्षा विभाग) 3.चांद केशरी पत्नी  दीपक कुमार केशरी उम्र 55 वर्ष पेशा शासकीय सेवा (शिक्षा विभाग) तीनों निवासी राजपुर थाना व तहसील राजपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज छ.ग.

के खिलाफ आवेदन में शालिनी गुप्ता ने आगे बताया की विवाह के पश्चात् मेरे पिता का घर अपने नाम पर कराने के लिए प्रताड़ित करने व नगद धनराशि पांच लाख रूपये दहेज में देने के बावजूद क्षमता अनुसार माँ-बाप के द्वारा विवाह करने के बावजूद मेरे को को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर अलग से बीस लाख रूपये की मांग कर प्रताड़ित करने और जान का  खतरा होने संबंधी शिकायत व अपराध पंजीबद्ध करने का थाना प्रभारी को आवेदन दिया है।



शालिनी गुप्ता का विवाह 11 जून 2023 को  राहुल कुमार केशरी प्रभारी  तहसीलदार से निवासी राजपुर थाना राजपुर के साथ माता-पिता के द्वारा सामाजिक रीति-रिवाज से अपनी क्षमता व दक्षता के हिसाब से अम्बिकापुर स्थित शादी घर इन्द्रवाटिका में कराया गया था। शादी में अनावेदकगण के मांग पर अपनी क्षमता के अनुसार चार पहिया वाहन खरीदने व दहेज की राशि पांच लाख रूपये नगद दिनांक 08.06.2023 को अपने पिता के साथ बद्री प्रसाद गुप्ता के समक्ष राहुल केशरी तथा उनके पिता दीपक कुमार केशरी को नगद राशि राजपुर निवास में दिया गया था। तथा उनके मंशानुसार अम्बिकापुर शादीघर इन्द्रवाटिका में पूरी शादी की व्यवस्था सहित भव्य पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें समाज के लोग उपस्थित हुए थे और उसी रात शादी सम्पन्न हुआ था। बरात आने जाने के पश्चात् उनके बोले अनुसार व मंशानुसार  शालिनी गुप्ता  के माता- पिता के द्वारा उन्हें भरपूर सम्मान व विवाह के रस्मों को पूर्ण किया गया। इसके बावजूद जब शालिनी गुप्ता विवाह के पश्चात् तहसीलदार के घर गई तब दो दिन बाद ही अनावेदकगण एकराय होकर  राहुल केशरी के द्वारा आवेदिका के माता-पिता का निवास मकान जो चांदनी चौक अम्बिकापुर में स्थित है उस मकान का ख.न. पूछा गया तथा इस बात का दबाव बनाया गया कि चांदनी चौक मायापुर स्थित मकान तुम्हारे माता-पिता मेरे नाम पर करा दें। मैं एक तहसीलदार हूं ऊँचे पद पर हूं उस हिसाब से मेरे लिए तुम्हारे घरवालों के द्वारा दान दहेज नहीं दिया गया, तथा साथ ही अलग से और नगद बीस लाख रूपये की आवेदिका से मांग करके आवेदिका को अनावेदक राहुल केशरी, उसके पिता दीपक केशरी, उसकी मां चांद केशरी के द्वारा एकराय होकर प्रताड़ित करने, टार्चर करने, जान से मारने की धमकी देने और अन्य प्रकार से परेशान किया जाता रहा। यह कि अनावेदकगण के द्वारा विवाह के कुछ दिनों के बाद ही आवेदिका को मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया गया। जिसका उद्देश्य दहेज में और धनराशि तथा आवेदिका का माता- पिता का मकान प्राप्त करना था। ऐसी स्थिति में आवेदिका बहुत परेशान होकर दिनांक 24.07.2023 को अपने माता-पिता को बुलाकर निवेदन करके उनके साथ अपने मायके मां  पिता के साथ चांदनी चौक अम्बिकापुर में आ गई। उसने आवेदन में आगे लिखा है कि उसे टार्चर करने में तीनों अनावेदक दीपक कुमार केशरी, राहुल कुमार केशरी व चांद केशरी बराबर के हिस्सेदार हैं और तीनों एक साथ होकर  दहेज के लिए परेशान व प्रताड़ित किये हैं।



शासकीय सेवा में होने और उच्च पद में रहने का धोस दिखाकर आवेदिका के घरवालों को झूठे मुकदमें में फसाने और विभिन्न प्रकार से क्षति पहुंचाने की भी बात अनेको बार कही गई, जिससे में बहुत ज्यादा परेशान हूं। दहेज की मांग तथा जान से मारने की धमकी व जिन्दा जलाने की धमकी से प्रताड़ित होकर यह शिकायत थाने में किया है।

Related Articles

Back to top button