बलरामपुर।। जिले के जिला मुख्यालय सहित सभी विकास खंडों में आज विश्व आदिवासी दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया राजपुर में भी हजारों की संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए इस दौरान आदिवासियों में एकजुटता देखने को मिला जहां उन्होंने मणिपुर हिंसा के विरोध में कहीं भी कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया।
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आज आदिवासी समुदाय के सदस्यों ने एकजुट होकर समाज को एक मंच के नीचे लाने का प्रयास किया। आज के इस कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय के बीच मणिपुर हिंसा को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला उन्होंने सबसे पहले इसके विरोध में पूरे शहर में रैली निकाल कर नारेबाजी की और फिर दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस उनके लिए गौरव की बात है और आने वाले दिनों में हम इसे और बेहतर तरीके से मनाएंगे।