छत्तीसगढ़ में यूपी से अंग्रेजी शराब की धड़ल्ले से तस्करी, बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त, तस्कर फरार..
छत्तीसगढ़ में इन दिनों उत्तरप्रदेश से शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. शराब तस्करों हादसे के बाद पुलिस ने अंग्रेजी शराब से भरी बोलेरो जिसका नंबर UP 64 AC 2614 है जप्त किया है. बारिश के बीच यह हादसा नही होता तो किसी को इस अवैध कारोबार का पता नही चलता. तस्करों ने उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ की सीमा जाँच चौकियों को भी चकमा दे दिया.
यूपी से छत्तीसगढ़ में शराब तस्करी
छत्तीसगढ़ का बलरामपुर जिला उत्तरप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है इसी रास्ते से अवैध तरीके से शराब का परिवहन कर छत्तीसगढ़ में खपाया जा रहा है. सीमा पर चेकपोस्ट भी लगा हुआ है इसके बावजूद तस्करों को रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है.
वाहन छोड़कर भागे तस्कर
दरअसल जिले के बसंतपुर थाना की पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के प्रेमनगर और मेंढारी के बीच एक बोलेरो वाहन छतिग्रस्त हो गया है जिसमें अंग्रेजी शराब भरी हुई हैं, साथ ही मौके पर लोगों का जमावडा भी लगा हुआ है. पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और भीड़ को वहाँ से किनारे किया. इस दौरान वाहन में कोई भी नहीं था तस्कर वाहन में शराब को छोड़कर फरार हो गए.
बड़ी मात्रा में शराब जब्त
आनन फानन में पुलिस वाहन को लेकर थाने पहुची। पुलिस ने बचे हुए शराबों की शीशियां एकत्रित की जिसमे 520 गोवा शराब की शीशियां, 48 मेकडावल नम्बर वन की शीशियां 26 हेवड्स बियर सहित 1000 केन बरामद किया गया है. पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया साथ वाहन के मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है.