बलरामपुर।। जिले के राजपुर विकासखंड के ग्राम लाऊ स्थित प्राथमिक शाला महेवा पारा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने शिक्षा विभाग की पोल खोल दी है, अभिभावक अपने नन्हें बच्चों को तैयार करके अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूल भेजते हैं जहां उनसे स्कूल में झाड़ू लगवाया जाता है इतना ही नहीं शिक्षिका से पूछने पर वह कहती है कि झाड़ू नहीं लगाएंगे तो क्या गंदगी में बैठेंगे। वाह क्या जिम्मेदारी भरा उत्तर मैडम ने दिया है हालांकि इस स्कूल में एक पियून की भी नियुक्ति है लेकिन जानकारी के मुताबिक वह स्कूल कभी नहीं आता है जिसकी शिकायत भी आलाधिकारियों से कई बार की गई है लेकिन अभी तक उस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
देखिए यही है स्कूल की वह शिक्षिका जिसका नाम कुमारी ज्योति तिर्की है जो अपने आसन पर विराजते ही राजा महाराजाओं जैसा महसूस करती है और उन्हें नन्हे बच्चों को प्रजा समझ कर निर्देश देती है कि तुम सभी स्कूल की सफाई करो नहीं तो तुम्हें सजा दी जाएगी, आखिरकार नन्हे बच्चे करें भी तो क्या करें शिक्षिका मैडम के हर हुकुम की तामील करने में जुट जाते हैं।
छग में सरकार एक तरफ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जहां ढेरों प्रयास कर रही है वहीं शिक्षकों की ऎसी तस्वीर कुछ और ही बयान कर रही है।जिले के कलेक्टर रिमिजुएस एक्का भी लगातार शिक्षा विभाग की मीटिंग समय समय पर लेते रहते हैं उसके बावजूद सुधार की स्थिति शून्य है।बहरहाल देखने वाली बात होगी कि ये तस्वीर सामने आने के बाद भी प्रसासन कोई कार्रवाई करता है या हमेशा की तरह मुकदर्शक बना रहता है।