खेलछत्तीसगढ़प्रदर्शनबलरामपुरराजपुरसामरी

दुप्पी चौरा में लोक संस्कृति का पर्व कर्मा आज बेहद धूमधाम से मनाया गया।

करमा खेलते ग्रामीण

बलरामपुर जिले की ग्राम पंचायत दुप्पी चौरा में लोक संस्कृति का पर्व कर्मा आज बेहद धूमधाम से मनाया गया 14 ग्राम पंचायतों के लोग इसमें शामिल हुए जिसने 10 टीमों ने कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी। ग्रामीण स्तर पर हुए इस आयोजन में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया शहरी परिवेश के कारण ग्रामीण अंचलों के त्यौहार भी अब धूमिल होने लगे हैं ऐसे में अपने लोक संस्कृति को बचाने के लिए बलरामपुर जिले के दूरस्थ अंचल में कर्मा का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया गया। आज जब 14 गांव के सैकड़ो की संख्या में लोग एक साथ एकत्रित हुए तो उनकी यह तस्वीर देखते ही बनती थी सभी विशेष वेशभूषा में सुसज्जित थे और अपने आने वाली पीढ़ी को एक नई दिशा की तस्वीर दिखा रहे थे। महिला पुरुष सभी ने करमा नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस दौरान ग्राम पंचायत ने भी इन प्रतिभागियों के लिए जलपान एवं पुरस्कार की व्यवस्था की थी ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे आयोजन हर बार होते रहना चाहिए इस कार्यक्रम में सरपंच पति लछमी सिंह , सचिव कृष्णानंद तिवारी, सचिव नरेंद्र जायसवाल, सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button