छत्तीसगढ़बलरामपुर

जिले में भूमाफिया मस्त, जनता त्रस्त, आखिर कब तक इन पर लग सकेगी नकेल, पढ़िए खबर,,,,

बलरामपुर।। जिले के ग्राम रेवतपुर में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने एवं फर्जी पट्टा बनाने के संबंध में बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से पट्टा निरस्त करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा शासकीय गोचर भूमि को फर्जी तरीके से पट्टा बनवा लिया गया है।


सैकड़ों की संख्या में बलरामपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे रेवतपुर के ग्रामीणों ने बलरामपुर कलेक्टर को पत्र सौंपते हुए अवगत कराए कि रेवतपुर गांव में कुछ लोगों के द्वारा लगभग 12 एकड़ भूमि को गलत तरीके से वन अधिकार पट्टा प्राप्त कर लिया है जबकि वह भूमि शासकीय है। उस भूमि पर गांव में गोचर के रूप में उपयोग किया जाता था। वहीं वन अधिकार पट्टा के संबंध में ग्राम सभा में किसी भी प्रकार का कोई प्रस्ताव पारित करने का उल्लेख नहीं है।

ग्रामीणों को इस बात का पता तब चला जब पट्टा धारियों के द्वारा शासकीय भूमि पर जोताई की जा रही थी। जिससे नाराज ग्रामीणों ने तत्काल इसकी शिकायत कलेक्टर से की है। वहीं इस मामले पर बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने मामले को संज्ञान में लेकर टीम गठित कर पट्टे की जांच कराने की बात कही है जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button