न्यूजडेस्क वाड्रफनगर- बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत कोटी प्राथमिक स्कूल के बगल में संचालित पीडीएस दुकान में करंट लगने से पहली कक्षा की एक छात्रा की मौत और दो छात्राओं के घायल होने के मामले में आज जिला प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है और जिले के कलेक्टर रिमिजुएस एक्का ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए हैं। आज कलेक्टर ने मृतक छात्रा के परिजनों से मुलाकात की और घायल छात्राओं से अस्पताल में बातचीत की।
एसडीएम चौधरी के नेतृत्व में होगी जांच- मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के कलेक्टर आज खुद गांव में पहुंचे हुए थे आपको बता दें कि इस घटना से पूरा प्रदेश दुखी है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसमें दुख जताया था।कलेक्टर ने कहा कि इस मामले में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और इस पूरी घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। एसडीएम शशि कुमार चौधरी के नेतृत्व में 13 बिंदुओं पर जांच की जाएगी और इस जांच के लिए 1 माह का समय तय किया गया है।
सहायक शिक्षक हो चुके हैं सस्पेंड- कल दोपहर को जब यह घटना घटित हुई तो लगातार मीडिया के बढ़ते दबाव के कारण जिला प्रशासन ने आनन फानन में स्कूल में पदस्थ दोनों सहायक शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है वही लापरवाही किसकी है अभी तक यह तय नहीं हो पाया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडीएस दुकान में बिजली की सप्लाई स्कूल से ही गई थी लेकिन जहां नौनिहाल पढ़ते हैं वहां इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई और जिम्मेदारों ने इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया यह सबसे बड़ा सवाल है???