मनेन्द्रगढ की बेटी मंजुला कौरव अंशिवा को दिल्ली में मिलेगा “कबीर कोहिनूर सम्मान”, देश भर से चयनित 100 उम्मीदवारों में छत्तीसगढ़ से मंजुला कौरव का हुआ चयन…
मनेंद्रगढ़। मंजुला कौरव “अंशिवा” को दिल्ली में “कबीर कोहिनूर सम्मान” से नवाजा जाएगा। दिव्य प्रेरक कहानियां मानवता अनुसंधान के द्वारा देश भर से चयनित 100 उम्मीदवारों में छत्तीसगढ़ से मंजुला कौरव का चयन “कबीर कोहिनूर सम्मान” हेतु किया गया है। संत श्री कबीर साहेब के 506 में महानिर्वाण दिवस के उपलक्ष में कबीर कोहिनूर सम्मान -2024 का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हाल जनपथ रोड में आयोजित होगा ।
इसका आयोजन कबीर मठ सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू राजस्थान के भारत भूषण महंत डॉक्टर नानक दास महाराज के नेतृत्व में 25 फरवरी 2024 को किया जाएगा । इस कार्यक्रम में देश-विदेश से विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट चयनित महानुभाव को कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण ,संगीतकार ,नशा मुक्ति नेतृत्व करता, पत्रकारिता भारतीय कला संस्कृति ,लोकनाट्य ,गौ सेवा, तकनीकी नवाचार ,वरिष्ठ कवि /कवयित्री और ज्योतिष शास्त्री के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्ति को दिया जाएगा। इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ से दो व्यक्तियों का चयन किया गया है, जिसमें से एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ से मंजिला कौरव “अंशिवा” का चयन “राष्ट्रीय हित में विशिष्ट सेवा” हेतु कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। मंजुला कौरव समाजसेवी, साहित्यकार और सरकारी अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय हित हेतु समर्पित व्यक्तित्व के रूप में जानी जाती है ,समाज सेवा तथा साहित्य के क्षेत्र में उन्हें उत्कृष्ट कार्य हेतु कई सम्मान प्राप्त किए हैं। मंजुला कौरव को कहतीं हैं, कि यह सम्मान उनके जीवन की अब-तक की बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह सम्मान उनके लिए राष्ट्रीय के प्रति अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी हेतु नई ऊर्जा प्रदान करता है । साथ ही साथ अपने जीवन में राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पण से अपनी भूमिका का निर्वहन करने की प्रेरणा भी प्रदान करता है।