मनरेगा मजदूर की बिटिया ,अंशिका 10वीं में बनी टॉपर, बनना चाहती है डॉक्टर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को 10वीं व 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए गए। 10वीं में टॉप टेन में 69 तथा 12वीं में 20 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले की छात्रा अंशिका गुप्ता को 10वीं की मेरिट सूची में 7वां स्थान प्राप्त हुआ है। अंशिका के माता-पिता मनरेगा की मजदूरी करते हैं। इसके बावजूद गरीब अंशिका के हौसले इतने मजबूत हैं कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है।
गौरतलब है कि कक्षा 10वीं में बलरामपुर जिले की छात्रा अंशिका गुप्ता ने 97.67 प्रतिशत अंक लाकर मेरिट लिस्ट में 07वां स्थान प्राप्त किया है। अंशिका गुप्ता बलरामपुर जिले के ग्राम झलपी की रहने वाली है। वह प्राथमिक शिक्षा अपने गांव में ही की है।
इसके बाद वह माध्यमिक शिक्षा प्राइवेट स्कूल से की है और 10वीं बोर्ड की परीक्षा ग्राम जरहाडीह हाई स्कूल से दी थी। इसमें उसने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। उसके पिता सुजीत गुप्ता व माता बबीता गुप्ताखेती बाड़ी और मनरेगा में मजदूरी करते हैं।
बनना चाहती है डॉक्टर
अंशिका ने अपनी मेहनत के बदौलत यह स्थान प्राप्त की है। परिवार गरीब होने के कारण वह ट्यूशन तक भी नहीं की थी।अंशिका ने आगे कहा की घर के पास रहने वाले BEO कार्यालय में पदस्थ सुनील गुप्ता ने हमारी बहुत मदद की है जो भी पुस्तक एवंअन्य चीजों की जरूरत पड़ती थी तो हमें मदद करते थे अंशिका का आगे कहना है कि अगर शासन-प्रशासन से सहयोग मिला तो वह पढ़-लिखकर माता- पिता सपना पूरा डॉक्टर बनना चाहती हु।
BEO ने बधाई देकर बढ़ाया हौसला
अंशिका गुप्ता को टॉप टेन में जगह बनाने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरिशंकर सिंह के साथ BEO कार्यालय के समस्त स्टाफ अंशिका गुप्ता के घर पर पहुंच कर दी बधाई एव उज्जवल भविष्य की कामना