छेड़छाड़ शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना न्याय के लिए दर-बदर भटकने को मजबूर पीड़िता…
बलरामपुर नगर पालिका कार्यालय में महिला से छेड़छाड़ शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना और रेप करने की धमकी का आरोप, न्याय की गुहार लगाते दर-बदर भटकने को मजबूर पीड़िता..
छत्तीसगढ़ में जहां एक तरफ महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रचार-प्रसार हो रहा है वहीं दुसरी तरफ शासकीय कार्यालयों में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और छेड़खानी किया जा रहा है. बलरामपुर नगर पालिका कार्यालय में महिला ने कार्यालय के सहायक राजस्व निरीक्षक पर आरोप लगाया है मामले की शिकायत बलरामपुर पुलिस से की है. पीड़िता महिला को नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा काम से भी निकाल दिया गया.
बलरामपुर नगर पालिका कार्यालय के सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव पाठक के उपर सहकर्मी महिला ने गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुमित कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगों से की लेकिन कुछ नहीं हुआ इसके बाद राजस्व निरीक्षक के मनोबल बढ़ाते रहे और महिला के साथ में बदतमीजी और छेड़खानी जैसे हरकतें उसकी बढ़ती गई थक हारकर महिला ने थाने में शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता को नगर पालिका कार्यालय के द्वारा काम से भी निकाल दिया गया.
अगर पूरे मामले को देखें मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित गुप्ता के द्वारा समय रहते राजस्व निरीक्षक पर आवश्यक कार्रवाई की होती तो उसका मनोबल नहीं बढ़ता वहीं राजस्व निरीक्षक की कई बार शिकायतें की गई थी क्योंकि वह शराब पीकर कार्यालय में जाया करते थे और इस कारण वह निलंबित होते-होते बच्चे थे उच्च राजनीतिक संरक्षण के कारण वह इस तरीके के कृत से बचते रहे हैं
आरोपी ने महिला को रेप की धमकी दी
पीड़िता महिला ने नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है. आरोपी संजीव पाठक रेप करने की धमकी देता था पुलिस में शिकायत करने के बाद पीड़िता महिला को काम से निकाल दिया गया. पीड़िता अब न्याय की मांग को लेकर दर-बदर भटकने को मजबूर हैं.
मामले की जांच कर किया जा रहा कार्रवाई
इस मामले में बलरामपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र खूंटे ने जानकारी देते हुए कहा कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नगर पालिका में पदस्थ आरोपी सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव पाठक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है आगे जांच कर कार्रवाई किया जा रहा है.
।। महिला सशक्तिकरण सिर्फ सरकार का ढोंग।।
पीड़िता महिला का कहना है कि जहां एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण की बात कहती है वहीं दूसरी तरफ शासकीय कार्यालयों में महिलाओं का शोषण किया जा रहा है. मैं न्याय के लिए दर-बदर भटक रही हूं. नगर पालिका कार्यालय के अधिकारियों द्वारा मुझे काम से भी निकाल दिया गया अब मैं क्या करूं.