छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

हरछठ पर्व को लेकर बाजार में रौनक, माताएं अपनी संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए करती हैं व्रत, कल सुबह 10 बजे तक है शुभ मुहूर्त…

मनेन्द्रगढ़। हरछठ पर्व को लेकर जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के बाजार में रौनक देखी जा रही है. मान्यता के अनुसार आज माताएं अपनी संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए हल षष्ठी का व्रत करेंगी। यह पर्व श्री बलरामजी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। बलराम जी का प्रधान शस्त्र हल और मूसल है। इसलिए इस दिन को हलषष्ठी, हरछठ या ललही छठ के रूप में मनाया जाता है। श्री बलराम को हलधर के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि आज के दिन व्रत करने से जातक को श्रेष्ठ संतान की प्राप्ति होती है और जिनकी पहले से संतान है, उनकी संतान की आयु, आरोग्य और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है। आज के दिन श्री बलराम के साथ-साथ भगवान शिव, पार्वती जी, श्री गणेश, कार्तिकेय जी, नंदी और सिंह आदि की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। इस वर्ष शुभ मुहूर्त की बात करें तो आज यानी कि 24 अगस्त को रखा जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि आरंभ 24 अगस्त को सुबह 7 बजकर 51 मिनट से इसका समापन 25 अगस्त को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर होगा।

Related Articles

Back to top button