छत्तीसगढ़बलरामपुरराजपुररामानुजगंज

कृषि मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर वन विभाग रेंज में वन भूमि अतिक्रमण करवाया मुक्त, साप्ताहिक बाजार के लिए सौंपा

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के चलगली मोड़ चौराहे के पास स्थित वन विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर सार्वजनिक उपयोग के लिए ग्राम पंचायत देवगईं को सौंप दिया गया है। इस भूमि का उपयोग सामुदायिक भवन निर्माण और साप्ताहिक बाजार लगाने के लिए किया जाएगा। वन विभाग के द्वारा बीट मितगईं पी 3420 अंतर्गत लगभग एक हेक्टेयर भूमि ग्राम पंचायत को सौंपने की कार्रवाई की गई है।


       **ग्रामीणों की लंबे समय से मांग**

ग्राम पंचायत देवगईं के स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने और सार्वजनिक उपयोग के लिए पंचायत को सौंपने की मांग कर रहे थे। लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा था। हाल ही में स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की, जिससे ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है।


   **सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा**

हालांकि, यह सोचने का विषय है कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में अक्सर रसूखदार लोगों की भूमिका होती है, जो इस तरह की जमीनों पर कब्जा जमाने की कोशिश करते हैं। क्षेत्र में सार्वजनिक भूमि को अपना बताने और उस पर अधिकार जताने की होड़ सी लगी रहती है, जिससे कानूनी और प्रशासनिक चुनौतियां उत्पन्न होती हैं। इस बार, वन विभाग की सक्रियता से यह भूमि अतिक्रमण मुक्त हो सकी है और इसका सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button