छत्तीसगढ़बलरामपुरराजपुर

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर सोनार उत्थान समाज ने घर घर जाकर वृद्धोबक किया सम्मान

न्यूजडेस्क राजपुर- पूरा देश आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस मना रहा है जगह-जगह अनेको कार्यक्रम हो रहे हैं कहीं शासकीय तो कहीं सामाजिक कार्यक्रमों में वृद्धो का सम्मान किया जा रहा है कुछ ऐसा ही सम्मान राजपुर में सोनार उत्थान समाज के अध्यक्ष सुरेश सोनी के नेतृत्व में किया गया। सोनार उत्थान समाज के जितने भी वृद्धजन थे उनके घर-घर जाकर उनका सम्मान किया गया साथ ही उन्होंने समाज की प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

सोनार उत्थान समाज राजपुर के अध्यक्ष सुरेश सोनी हमेशा से समाज सेवा के रूप में जाने जाते हैं और उनकी अलग पहचान है ऐसे में आज जब वृद्ध जनों के सम्मान की बात हुई तो उन्होंने समाज के सदस्यों से बात करके इसकी पहल की समाज के अन्य सदस्यों ने उनका साथ दिया युवा विंग एवं मुख्य विंग के सदस्यों ने वृद्ध जनों के सम्मान कार्यक्रम में अपनी पूरी सहभागिता निभाई। देर शाम तक समाज के सदस्यों ने वृद्ध जनों के घर-घर जाकर उन्हें साल एवं श्रीफल देकर उनका सम्मान किया और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान सुरेश सोनी ने कहा कि बुजुर्गों का ही आशीर्वाद है कि समाज आज तेजी से काफी ऊपर की ओर विकसित हो रहा है साल में एक दिन उनके सम्मान के लिए आता है यह खास दिन उनके लिए विशेष हो यही सभी की इच्छा थी इसलिए घर-घर जाकर उनका सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button