बलरामपुर न्यूज़ डेस्क-आज सावन के दूसरे सोमवार को मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा और हर कोई अपनी मन्नतों को लेकर मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, कोठीपत्थल में पुरातात्विक मंदिर तथा शिवलिंग स्थित है यहां की मान्यता है कि भक्त भगवान से जो मुराद मांगता है वह अवश्य ही पूरा होता है।
आज सामरी विधायक व छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज भी कोठीपत्थल पहुंचे जहां वह सर्वप्रथम गेऊर नदी से पानी उठा कर पूजा अर्चना के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया है। इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अच्छी बारिश हो, सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे यही उन्होंने भगवान शिव से कामना की है। जिसके पश्चात उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों से मुलाकात तथा चर्चा करते हुए समिति की समस्याओं से भी अवगत हुए हैं।