जांच अधिकारी के द्वार पटवारी को सह अभियुक्त बनाए जाने पर भाजपा जिला अध्यक्ष से मिले पटवारी
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत तहसील रामानुजगंज एवं रामचंद्रपुर के अंतर्गत तहसीलदार द्वारा तहसील पंजीयन माड्यूल से विभिन्न पंजीकृत कृषकों के खाते में दुसरे किसानों, शासकीय भूमि, कंपार्टमेंट नंबर जोड़कर धान बिचौलियों के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच समिति की पटवारियों ने हरसंभव मदद की जिसमें प्रथम दृष्टया पदस्थ तहसीलदार को दोषी पाया गया गौरतलब है कि वर्तमान व्यवस्था में तहसीलदार को ही किसानों के रकबा में संशोधन करने का अधिकार प्राप्त है और उनकी आईडी से ही किसानों के रकबे में प्रविष्ठियां संभव हैं इसके बावजूद भी इस मामले में तहसीलदार के साथ पटवारियों को डिप्टी कलेक्टर शशि चौधरी के द्वारा सह अभियुक्त बनाकर अपराध पंजीबद्ध करने की अनुशंसा की गई है ।
जिसके विरोध में जिले पटवारी संघ के द्वारा बस्ता जमा करा काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है इस तारतम्य में आज तहसीलदार संघ ने भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया और जिले के पटवारियों से द्वेषपूर्ण भावना से कार्यवाही करने वाले डिप्टी कलेक्टर शशि चौधरी को अन्यत्र स्थानांतरित करने और निरपराध पटवारियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई निरस्त करने की मांग की है। जिसपर भाजपा जिलाध्यक्ष ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।