बलरामपुर। पुलिस चौकी रनहत में बकरीद त्यौहार को देखते हुए शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर आगामी बकरीद त्यौहार को देखते हुए पुलिस चौकी रनहत में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में बकरीद त्यौहार एवं अन्य त्यौहार भाईचारा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने चौकी प्रभारी रनहत योगेंद्र जायसवाल के द्वारा समझाईस दी गई।बैठक में हर गांव में शांति समिति की बैठक एवं खेल समिति का गठन करने की बात कही गई।इस दौरान चौकी रनहत अंतर्गत गांव के ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Check Also
Close
-
जिलाप्रशासन एवम यूनिसेफ की पहल से संबल योजना की शुरुआतAugust 16, 2021