छत्तीसगढ़धार्मिकबलरामपुरराजपुर

गोपालपुर करमा पर्व में जमकर झूमे लोग

बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत गोपालपुर में आयोजित सामूहिक आदिवासी करमा पूजा का आयोजन किया गया था जिसमे हजारों आदिवासी समाज के लोग पहुंच कर  बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और धूम धाम से करमा पूजा पर्व का आनंद लिया आदिवासी समाज से जिला लघु वनोपज के जिला अध्यक्ष  लालसाय  मिंज ने मीडिया से चर्चा करते कहा की करमा पर्व हमारी आदिवासी परंपरा हैं और बुजुर्गो से चलते हुए आ रहा है इस मौके पर मुझे भी बुलाया गया था मेरा बहुत सौभाग्य का बात की आज मुझे भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बना और बहुत खुशी होती है की जब हम सब आदिवासी  के समाजके  लोग इस तरह का कार्यक्रम

करते है इस तरह का पर्व है और हमारी संस्कृति का पर्व को बचाने के लिए और नवा खाई, दसई करमा के लिय परंपरा की शुरूवात हुई है इसके लिए मै सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हुं जो पारंपरिक वेश भूषा के साथ यहां पर पहुंचे हुए है इसके लिए सभी सर्व आदिवासी समाज को बधाई और शुभकामनाएं देता हुं करमा महोत्सव में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान पारंपरिक विधि से सामूहिक करमा पर्व मनाया गया। जिसमें मांदर की थाप पर लोग झूमते नजर आए। करमा महोत्सव में माताओं बहनों ने इस कार्यक्रम में प्रकृति-संस्कृति को बचाए रखने के लिए करम त्योहार मनाया गया।

Related Articles

Back to top button