फोटो दो,परिवार एक…स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान तो मिला, मगर अधिकार नहीं,परिवार तीन दिनों से कर रहा आमरण अनशन…
मनेन्द्रगढ़। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मौजीलाल जैन के परिवार वालों को हर बार की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने के लिए बुलाया गया. मुख्यातिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने स्व. मौजीलाल जैन के बेटे ओमप्रकाश जैन को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया. इधर जब मंत्री शाहिद परिवार और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को सम्मानित कर रहे थे तो दूसरी ओर स्व.मौजीलाल जैन के दूसरे पुत्र स्व. कैलास कुमार जैन का परिवार जयस्तंभ के सामने अपनी मांग को लेकर आमरण अनशन में बैठे नजर आए।
दरअसल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.मौजीलाल जैन को शासन की ओर से वर्ष 1974-75 में सम्मान के रूप में पांच एकड़ जमीन मिली थी. मगर उस जमीन का नक्शा आज तक नहीं कटा. स्व. मौजीलाल जैन के तीन पुत्र थे ओमप्रकाश जैन, राजेन्द्र कुमार जैन और स्व. कैलास कुमार जैन तीनों इनके द्वारा कई वर्षों से जमीन का मालिकाना हक पाने की लड़ाई लड़ रहे हैं मगर शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण आज तक इनको अधिकार नहीं मिल पाया. परेशान होकर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा जोकि निरंतर तीसरे दिन जारी है।
स्व.मौजीलाल जैन के पुत्र ओमप्रकाश जैन बताते हैं कि हैं प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर और शासकीय कार्यक्रम में बुलाकर सम्मान तो दिया जाता है. मगर अधिकार आज तक किसी भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों में दिलचस्पी नहीं दिखी. अब हर शासन प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर लगा कर थक चुके हैं. और जिस जमीन पर गांव के दबंग कब्जा किये हैं वह अपने घरों में बैठे हैं. उस भूमि पर खेती कर रहे हैं. अब देखना होगा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के इस परिवार को इंसाफ कब तक मिल पाता है।