न्यूजडेस्क राजपुर-जर्जर आवासों और लगातार किराए में घर लेकर निवास करने की समस्या को लेकर बलरामपुर जिले के राजपुर थाने में पदस्थ दर्जनों पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में आज गृह विभाग के संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज से मुलाकात करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। संसदीय सचिव ने सभी पुलिसकर्मियों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया की उनकी मांग पर जल्द पहल किया जाएगा।
परिसर में कच्चे पक्के हैं सिर्फ 10 मकान- जिले का सबसे बड़ा थाना राजपुर है और यहां 65 पुलिसकर्मियों की पदस्थापना है। 65 पुलिसकर्मियों के लिए सिर्फ 10 ही आवास बने हुए हैं और वह भी काफी जर्जर हो चुके हैं जो लगातार गिर रहे हैं और पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर उसमें निवास करते हैं। 50 से अधिक पुलिसकर्मी थाना परिसर से बाहर किराया में मकान लेकर निवास करते हैं और अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। आवास को लेकर महिला और पुरुष दोनों पुलिसकर्मी बेहद परेशान हैं और आज उन्होंने गृह विभाग के संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और अपनी तकलीफों से अवगत कराया।
की जाएगी पहल-संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने सभी पुलिसकर्मियों की बात सुनी और वीडियो के माध्यम से घरों की स्थिति को देखा,संसदीय सचिव ने सभी पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया कि वो जल्द ही इस पर पहल करेंगे।