राहुल गांधी की, भारत जोडो न्याय यात्रा, छ.ग. का प्रस्तावित कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का प्रस्तावित कार्यक्रम निम्न अनुसार है 08.02.2024 दोप. 3:00 उडिसा से प्रस्थान छत्तीसगढ़ अंतर राज्य सीमा रायगढ पर आगमन, रेगापाली ग्राम दोप. 3:00 से 4:00फ्लेग हैंड ओवर कार्यक्रम खाना 08 कि.मी. दूर धरमोदा ग्राम में रात्रि विश्राम 9 एवं 10.02. 2024 हॉल्ट11.02.2024
सुबह 10:00 गांधी स्टेचू रायगढ से यात्रा आरंभ
बस स्टेण्ड चौक रायगढ़ (जन नायक रामकुमार अग्रवाल चौक में पब्लिक मीटिंग) बस द्वारा रवाना 25 कि.मी. दूर ग्राम नहरपाली खरसिया में लंच रिस्टार्ट, चॉपले चौक खरसिया से राजापुर चौक सक्ती, वहां से 1 कि.मी. अग्रसेन चौक सक्ती तक पैदल चलेंगे, अग्रसेन चोक में स्पीच, बस द्वारा सभा को संबोधित करेंगे दोप. 2:00 रात्रि विश्राम भैसमा जिला कोरबा 12.02.2024 सीतामणी चौक कोरबा से यात्रा प्रारंभ ट्रांस्पोर्ट नगर चौक में सभा को संबोधित करेंगे छुटरी कोसा मार्केट में आमजनों से भेंट करेंगे।कटघोरा चौक कोरबा में मॉर्निंग ब्रेक कटघोरा चौक (आमजनों से मिलेंगे एवं संबोधित करेंगे) 7 कि.मी. दूर बरपाली (पाली तानाखार में लंच)गुरसिया, चोटिया, मोरगा होते हुए यात्रा चलेगी रात्रि विश्राम शिवनगर जिला सूरजपुर 13.02.2024
सुबह 8:00 रामगढ बस स्टैण्ड चौक उदयपुर से यात्रा प्रारंभ
बातु (अंबिकापुर) में मॉर्निंग ब्रेक सुबह 11:00 दोप. 2:00
कला केन्द्र अंबिकापुर में आमजनों को संबोधित करेंगे रात्रि विश्राम झिंगो,
बलरामपुर जिलाओल्ड सर्किट हाउस बलरामपुर से यात्रा प्रारंभ होगी 14.02.2024 सुबह 8:00 सुबह 10:00 फ्लैग हैंड ओवर सेरेमनी कार्यक्रम छत्तीसगढ़ बॉडर रामानुजगंज में फ्लैग हँड ओवर सेरेमनी होगी और छत्तीसगढ़ यात्रा यहा समाप्त होगा और आगे की यात्रा झारखंड में प्रारंभ होगी