राजपुर पंजीयक अधिकारी आज लगभग 2 बजे कार्यालय पहुंचे है ग्रामीणों ने किया शिकायत।।
बलरामपुर जिले के उप पंजीयक कार्यालय राजपुर में आज पंजीयक के देर से पहुंचने,मुख्तार के द्वारा अत्यधिक पैसे मांगने और रजिस्ट्री नही होने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने कार्यालय के अंदर घुसकर अपना विरोध दर्ज किया और कहा कि ऐसा नही चलेगा।पंजीयक अधिकारी आज लगभग 2 बजे कार्यालय पहुंचे।दूर दराज से पंजीयन कराने के लिए ग्रामीण सुबह से ही यहां पहुंचे रहते हैं और पंजीयक खुद 2 से ढाई बजे पहुंचते हैं और देर रात तक वे अपना काम का इंतजार करते रहते हैं।आज इसी में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कार्यालय में घुसकर जमकर प्रदर्शन किया।खुटनपारा की एक महिला ने कहा कि वो पिछले 6 माह से रजिस्ट्री के लिए भटक रही हैं और उनका काम नही हो रहा है।एक बार रजिस्ट्री के लिए सारा दस्तावेज ओके होने के बाद भी मुख्तार द्वारा एक लाख का डिमांड किया गया और पैसे नही देने के कारण उसका रजिस्ट्री में डिजिटल सिग्नेचर ही नही किया गया।इसके अलावा अन्य ग्रामीणों ने रजिस्ट्री के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि रजिस्ट्रार काफी देर से आफिस पहुंचते हैं और उनका काम दलालों के माध्यम से होता है।आफिस में चल रही लापरवाही से अधिवक्ता संघ भी परेशान हैं।अधिवक्ता संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि आफिस में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वीओ02-वहीं इस पूरे मामले में पंजीयक अधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय बलरामपुर का काम भी वही देखते हैं और यहां भी उन्हें ही देखना पड़ता है।वहां के सारे काम निपटाने में उन्हें देरी हो जाती है लेकिन उनका कहना है कि किसी का काम नही अटकता है।