छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

राज्योत्सव कार्यक्रम मनेन्द्रगढ़- मंच रहा हाउसफूल, दर्शक दीर्घा फ़्लॉफ…

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 05 नवम्बर को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राउंड, मनेंद्रगढ़ में राज्योत्सव का आयोजन किया गया था . इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची शामिल हुए। मगर कार्यक्रम से स्थानीय लोग किनारा बनाये रहे. दर्शक दीर्घा में स्कूली बच्चों और उनके परिजनों के अलावा सिर्फ अधिकारी कर्मचारी नजर आए . यही कारण रहा कि दर्शक दीर्घा में लगी कुर्सियां खाली दिखी। वहीं देर शाम मुख्यातिथि के आगमन पर कुछ राजनीतिक दल के नेता जरूर आये जिनको मंच पर स्थान मिला था. वह भी मंचीय उद्बोधन के बाद कार्यक्रम से चले गए । बहरहाल स्थानीय कलाकारों और हुनरबाजों के मंचीय कार्यक्रम के दम पर लगभग 10 बजे रात तक चली. कार्यक्रम चलने व मुख्यातिथि के कार्यक्रम में रहने के दौरान ही कार्यक्रम स्थल से बैनर पोस्टर निकलने लगे थे। इन सभी घटनाओं व लोगो को कार्यक्रम से किनारा करते देख यही कहा जा सकता है कि राज्योत्सव कार्यक्रम सिर्फ मजबूरी में आयोजित हुआ . और कार्यक्रम पूरी तरह से फ़्लॉफ रहा । 

Related Articles

Back to top button