रामानुजगंज नगर पंचायत की व्यवस्थाओं की खुली पोल सड़कों से घरों में घुसा पानी लोग हो रहे परेशान
क्षेत्र में हुई जमकर बारिश ने नगर पंचायत के क्षेत्र में पानी निकासी की पोल खोलकर रख दी। क्षेत्र में हुई बारिश से जहां सड़कें लबालब हो गई थी वहीं लोगों के घरों में पानी घुस गया। सीजन की इस पहली जमकर हुई मूसलाधार बारिश से नगर पंचायत क्षेत्र में पानी निकासी की पोल खुल गई।
पानी की समुचित निकासी नहीं होने के कारण वार्ड क्रमांक 13 भुइया टोली के आसपास लोगों के घरों में पानी घुस गया। भुईया समाज के लोग इस क्षेत्र में काफी संख्या में अपने छोटे मकान बनाकर रखते हैं प्रति वर्ष नगर पंचायत नालियों की साफ सफाई में लाखों रुपए खर्च करती है परंतु अब तक पानी की समुचित निकासी के लिए कोई ठोस उपाय नहीं कर पाने के कारण हर वर्ष लोगों को इस मुसीबत का सामना करना पड़ता। इस वार्ड वासियों ने नगर पंचायत में लिखित आवेदन देकर इस समस्या के समाधान के लिए पहले ही लिखित आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक नगर पंचायत के द्वारा ध्यान ही नहीं दिया गया है
वार्ड वासियों ने क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह से भी अपनी समस्याओं को लेकर गए थे वहीं उन्होंने वार्ड वासियों की समस्या को सुनकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश उस आवेदन में दिया था लेकिन नगर पंचायत के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह के टिप निर्देशों का भी ध्यान नहीं दिया
अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में बारिश के पानी की समुचित निकासी के लिए नगर पंचायत क्या उपाय करती है या हर वर्ष की तरह है ही नगर पंचायत नगरवासीगण इस समस्या से जूझते रहेंगे।