डायवर्सन भूमि पर लोन देने के बाद राजस्व विभाग ने बैंक को भेजा नोटिस
बलरामपुर जिले का रामानुजगंज तहसील हमेशा सुर्खियों में बना रहता है इस बार सोशल मीडिया में एक नोटिस जमकर वायरल हो रहा है
जी हां बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 13 मैं एक प्लॉट है 130 /7 जिस पर बैंक ने तेल मिल के लिए लोन दिया है एवं वहीं पर बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर से ही बिजली कनेक्शन देने के लिए आवेदन किया गया है भूमि से लगे हुए 132/13, 132 /10 जैसे कई अन्य पालट हैं
जिनके भूस्वामियों के द्वारा सीमांकन का आवेदन रामानुजगंज के तहसील में लगाए गए हैं और एक निश्चित समय निर्धारितकर राजस्व विभाग की टीम के द्वारा सीमांकन एवं भूमि मापन की तारीख तय की जाती है। भूस्वामियों को उपस्थित होने का नोटिस भू मापन के समय रहने का दिया जाता है इसी के साथ लोन दिए बैंक सहित बिजली विभाग के अभियंता को भी राजस्व विभाग के द्वारा नोटिस दिया जाता है।आप भू मापन के समय उपस्थित रहे।
वही भू मापन प्रक्रिया में रहने वाले अधिकारियों से जब इस बारे में हमने चर्चा की ओर जानना चाहा की ऐसा हो सकता है किया उन्होंने कहा कि भू मापन के समय उस प्लॉट से लगे भू स्वामियों को नोटिस दिया जाता है कि आप भू मापन के समय उपस्थित रहे यह हमने पहली बार सुना है कि बैंक को लोन देने के बाद भू मापन के समय बैंक को उपस्थित रहने का नोटिस दिया गया है।
नोटिस देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि अभी भी रामानुजगंज भू माफियाओं के चंगुल में है और उनके ही इशारों पर राजस्व विभाग के टीम के द्वारा काम किया जा रहे हैं