राजपुर। युवा सोनार उत्थान समाज के पूर्व अध्यक्ष सरनापारा निवासी संतोष सोनी द्वारा अपने निजी कारणों से अध्यक्ष पद से त्याग पत्र देने में बद युवा अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था।उक्त रिक्त पद को भरने के लिए दिनांक 21 मई को राजपुर सोनार उत्थान के समाजिक भवन में अध्यक्ष सुरेश सोनी,उपाध्यक्ष रामआशीष सोनी,सचिव बृजमोहन सोनी व संरक्षक राजकुमार सोनी के उपस्थिति में मतदान आयोजित किया गया।
युवा अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों का नाम प्रस्तावित किया गया जिसमे महुआपारा निवासी सुजीत सोनी एवं खुटहनपारा निवासी संतोष सोनी ने अपना नामांकन किया।मतदान की प्रक्रिया काफी गहमा गहमी में पुर्ण किया गया जहाँ कुल 72 मत पड़े।इस चुनाव के सुजीत सोनी को 14 मत और संतोष सोनी को 58 मिले।इस प्रकार मतदान के बाद संतोष सोनी अपने प्रतिद्वंद्वी सुजीत सोनी को 44 मतों से परास्त करके युवा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही सोनार उत्थान समाज के युवा वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई उन्होंने जमकर आतिशबाजी करते हुए लोगो में मिठाई बाँटी गई।
गौर तलब है कि जब से युवा सोनार उत्थान समाज के पूर्व अध्यक्ष सरनापारा निवासी संतोष सोनी ने अपना इस्तीफा सौंपा तभी से अध्यक्ष पद को लेकर समाज मे काफी गहमा गहमी देखी जा रही थी।सोनार उत्थान समाज मे युवा वर्ग के लोगो मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष खुटहन पारा निवासी संतोष सोनी के तरफ रुझान प्रारम्भ से ही देखी जा रही थी।