छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने साइंस ओलम्पियाड़ परीक्षा में लहराया परचम, गोल्ड मेडल से बच्चों के चेहरे में दिखी चमक…

मनेन्द्रगढ़। एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ के तेरह विद्यार्थी साइंस ओलम्पियाड़ फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलम्पियाड़ की परीक्षा में सम्मिलित होकर स्कूल, जोनल, नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए अत्यंत अच्छे रैंक प्राप्त किए। कक्षा सातवीं के अक्षत गोयल को जोनल रैंक 24 प्राप्त होने पर गोल्ड मेडल ऑफ डिशटिंक्शन से सम्मानित किया गया। गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस प्राप्त करने वालों में कक्षा पहली की कुमारी वंशिका मनहर, कक्षा दूसरी के कुमारी ख्याति सिंह, कुमारी नव्या जायसवाल, कुमारी रिद्धिमा श्रीवास्तव, कुमारी सौम्या सिंह, कक्षा तीसरी से आशुतोष सिंह कक्षा चौथी से मास्टर आहनिक सिन्हा, कक्षा पाँचवी से शिवांश पोद्दार कक्षा छठवीं से अर्नव कुमार यादव, कक्षा सातवीं से समीर ओरम, आरुष सरोदे, अंशदीप पुरी रहे। इंटरनेशनल जनरल ओलम्पियाड़ परीक्षा की तैयारी में शिक्षिका सुश्री रूबी पासी की अहम भूमिका रही। विद्यालय के निर्देशक प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button