मनेन्द्रगढ़। कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने आदेश जारी कर सुन्नी जामा मस्जिद हनफिया गौसिया खानी रजाए मुस्तफा कमेटी मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी का चुनाव कार्यक्रम 2024 को निरस्त कर दिया है । उक्त चुनाव में 22 अक्टूबर 2024 तक कुल 04 अभ्यर्थियों के नामांकन फार्म प्राप्त हुए थे , जिनमें इकरामुद्दीन उर्फ शाहजादे कुरैशी मतदाता क्रमांक 287, कलाम अहमद मतदाता क्रमांक 155, शाहबाज अहमद मतदाता क्रमांक 320 और मो. रकीम अंसारी मतदाता क्रमांक 422 शामिल हैं। इनमें से दो अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया ले लिया जिसमें की दो अभ्यर्थी पात्र हुए हुए थे और उनके द्वारा प्राथमिकता क्रम 01 में इकरामुद्दीन उर्फ शाहजादे कुरैशी को चुनाव चिन्ह कुर्सी एवं 02 क्रम में कलाम अहमद को चुनाव चिन्ह दो पत्ती आवंटित किया गया था। इसको लेकर सारी तैयारी भी हो चुकी थी. जिसके तहत समय-सारणी के अनुसार चुनाव कार्यक्रम 05 नवम्बर 2024 दिन मंगलवार को स्थान मंगल भवन मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ में सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक संपन्न होना था। मगर जमात से जुड़े कुछ लोगों ने चुनाव प्रक्रिया नियम को ताक पर रखकर एक पक्ष को फायदा पहुंचाने का लिखित आरोप लगाया. साथ ही गुपचुप तरीके से मतदाता सूची बनाने का भी आरोप लगे थे, इन सभी शिकायतों के आधार पर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने आदेश जारी करते हुवे चुनाव को निरस्त करते हुवे पुनः चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कर चुनाव कराने का निर्देश दिया है।