छत्तीसगढ़बलरामपुररायपुर

देर रात जंगल से लौट रहे अधेड़ की संदिग्ध मौत, परिजनों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर लगाया मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस..


बलरामपुर जिले के विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में बीते रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक हुलास केरकेट्टा बीते रात करीब 1 बजे जंगल से भैंसागाड़ी में लकड़ी लेकर आ रहा था तभी रास्ते में फोरेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया. अचानक मौके पर ही हुलास केरकेट्टा की मौत हो गई. परिजनों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि मृतक के साथ मारपीट किया गया जिससे उनकी मौत हुई है

.

परिजनों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर लगाया मारपीट का आरोप

कृतुश केरकेट्टा ने कहा कि पिता जंगल गए थे वहां से वापस घर लौटने के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया और मौके पर हाथापाई हुआ उसी समय उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मुझे रात दो से ढाई बजे के बीच मिला हम मौके पर पहुंचे तो मेरे पिता वहां मृत पड़े हुए थे. मुझे संदेह है कि उनके साथ मारपीट किया गया है. आशंका है कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उनके साथ मारपीट किया गया जिससे उनकी मौत हुई है. हमने विजयनगर चौकी में शिकायत दी है.

मामले में विवेचना कर रही पुलिस

वहीं इस पूरे मामले में रामानुजगंज अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एनके सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि शिकायत के आधार पर मामले की विवेचना किया जा रहा है. जांच करने के बाद आगे कार्रवाई किया जाएगा.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत का कारण स्पष्ट

आज दोपहर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में चिकित्सकों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

Related Articles

Back to top button