छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

बचपन प्ले स्कूल एवं एकेडमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

मनेन्द्रगढ़। शहर के एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल एवं बचपन प्ले स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉक्टर एस. के. सिन्हा भूतपूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सेंट्रल हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ के मुख्य अतिथ्य में महान शिक्षाविद दार्षनिक, राजनीतिकार एवं भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। 5 सितंबर को प्रत्येक वर्ष डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
तत्पश्चात कक्षा दसवीं की विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक-छात्र के दिनचर्या पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। कक्षा ग्याहरवीं के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों की विद्यार्थियों के जीवन में योगदान पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी इस दिन शिक्षक बनकर पूरे विद्यालय के कार्यभार को संचालित किए तथा जूनियर कक्षाओं में अध्यापन का कार्य भी किया। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम के इस कड़ी में बचपन एवं एकेडेमिक हॉइट्स के शिक्षकों द्वारा इस विद्यालय में अपने अनुभव साझा किए गए। सभी ने अपने उद्बोधन में यही कहा कि इस विद्यालय में उन्हें कई नई चीज़ सीखने को मिली और अपने ज्ञान से वे विद्यालय को सर्वाेच्च शिखर पर पहुँचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यार्थीयों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाकर शिक्षकों को आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एस. के. सिन्हा जी ने अपने संभाषण में सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं शिक्षकों को समर्पण भावना से अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत् प्रयासरत रहने हेतु प्रोत्साहित किया। विद्यालय के डायरेक्टर्स ने शिक्षकों को शुभकामनाएँ दी तथा शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम भारत के द्वितीय राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रसिद्ध दार्शनिक राजनेता एवं शिक्षक भी थे। उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया।जिससे कि समाज में शिक्षकों के महत्व को पहचाना जा सके। संस्था की काउंसलर ने छात्र-छात्राओं को बताया शिक्षक दिवस हमारे शिक्षकों के शिक्षा में योगदान के महत्व को बताने के लिए मनाया जाता है। शिक्षक हमारे जीवन का बेहतर भविष्य निर्माण करते हैं। शिक्षक हमें सीखने बढ़ने एवं अपने लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। संस्था के डायरेक्टर श्रीमती ज्योति ताम्रकार ने बताया कि भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था उन्हीं के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि शिक्षक लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के समस्त नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने अपनी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई दी एवं उनके लिए प्यारे-प्यारे तोहफे दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं वैष्णवी जायसवाल, राशि गुप्ता, रश्मि प्रसाद, नेहा मिश्रा, प्रियंका सिंह, साधना सिंह, पुष्पा सिंह, नंदिनी साहू, आरिका खान, रुचि सेन, अलीना परवीन, सभा परवीन, रेखा दोहरे, राधा पांडे, प्रतिमा वर्मा, पूजा सोंधिया, शिल्पी सिन्हा आदि का सराहनीय योगदान रहा। शिक्षक दिवस कार्यक्रम का समापन प्रीतिभोज के साथ सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button