शिक्षक दिवस के उपलक्ष में रामानुजगंज में संचालित साई बाबा प्ले स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में और अरुण केसरी एवं शर्मिला गुप्ता का अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया साई बाबा स्कूल के संचालक मनोज गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों के शिक्षा में दिए गए योगदान की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्मदिन को हर साल शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि उनका शिक्षक के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य काफी महत्वपूर्ण रहा है।
शिक्षकों के बिना सभ्य समाज की कल्पना करना मुश्किल है क्योंकि माता-पिता के बाद एक शिक्षक ही बच्चों के मन के विचारों को आगे बढ़ाता है। साथ ही उसे शिक्षा देकर एक काबिल व्यक्ति बनाता है। प्राचीन काल से ही शिक्षकों का एक अलग स्थान रहा है।
गौरतलब है कि बलरमपुर जिले के रामानुजगंज में संचालित साई बाबा स्कूल पर हर साल शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यो को प्रोत्साहन देने के लिए सम्मान समारोह रखा जाता है। उसी के तहत साई बाबा स्कूल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस पर स्कूल के बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया एव बच्चो ने शिक्षक बनकर शिक्षको की मिमक्री कर क्लास के अंदर की शिक्षक की कार्यप्राली को दिखाया