कोरियागढ़वाछत्तीसगढ़जांजगीर चांपाझारखण्डबलरामपुरमुंबईरघुनाथनगरराजपुररामचंद्रपुररामानुजगंजरायगढ़रायपुरवाड्रफनगरशंकरगढ़सरगुजा

पिकनिक मनानेआए पलटन घाट में नहाने के दौरान डूबा युवक, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम..


बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के पलटन घाट में आज रविवार को झारखंड के गढ़वा के से पिकनिक मनाने आए एक युवक डूबने लगा जिसे दोस्तों की बचाने की कोशिश की लेकिन वह गहरे पानी में चला गया.

आज रविवार को झारखंड के गढ़वा सोनपुरवा का रहने वाला 22 वर्षीय युवक उज्जवल यादव पिता रामजी यादव अपने छह अन्य दोस्तों के साथ रामानुजगंज के पलटन घाट में पिकनिक मनाने गया था दोस्तो के साथ नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया. मौके पर गोताखोरों की टीम युवक के शव की तलाश करने में जुट गई है.

पलटन घाट में लगातार कई दुर्घटना होने के बावजूद भी जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार की साइन बोर्ड लगाने की जहमत्त नहीं उठाई है पलटन घाट में कई ऐसे डार्क पॉइंट है जहां पर इस तरीके की दुर्घटनाएं होती हैं

Related Articles

Back to top button