50% Below में ठेकेदार ने पीडब्ल्यूडी विभाग से लिया लिया तातापानी महोत्सव का टेंडर..
बलरामपुर जिले की रामानुजगंज स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता कार्यालय अंतर्गत तातापानी में ग्राउंड का समतलीकरण कार्य 19.95,15000.00 ,300000.00 इस कार्य को विभाग द्वारा निरस्त कर दिया गया है जबकि उपसंभाग रामानुजगंज अंतर्गत तातापानी मेला कैंपस में पहुंच मार्ग का मरम्मत 20.00 15000.00, 300000 .00 कार्य की निविदा मंगाई गई थी जिसमें A से D तक की श्रेणी के ठेकेदारों को आमंत्रित किया गया था इस कार्य के लिए जिले एवं अन्य जगह से ऑनलाइन 18 ठेकेदारों ने अपनी निविदा डाली थी ।
इस निविदा को श्रवण गुप्ता एंड ब्रदर्स CGeR17643 के द्वारा 50% SOR Below के द्वारा भरा गया था श्रवण गुप्ता एंड ब्रदर्स के द्वारा CGeR17643 50% SOR Below निविदा पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। 50% Below में ठेकेदार काम कैसे करेगा वहीं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इस कार्य के लिए 20 लाख लागत बताई है और ठेकेदार ने उसे 10 लाख में ही पूरा करने की बात कहते हुए टेंडर प्राप्त किया है अब देखना यह होगा कि वास्तव में ठेकेदार इस कार्य को पूर्ण करते हैं या फिर अधिकारी से आपसी सांठ गांठ कर शासन की राशि का गबन करते हैं ।
इस कार्य पर हर किसी की नजर होगी क्योंकि यह निविदा अभी तक के इतिहास में सबसे ज्यादा Below है।तातापानी महोत्सव सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा महोत्सव है और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहला कार्यक्रम है। यहां पर छत्तीसगढ़ के साथ ही झारखंड बिहार और उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक मकर संक्रांति के मौके पर पहुंचते हैं कहीं ठेकेदार की लापरवाही की वजह से प्रदेश के तातापानी महोत्सव का नाम तो खराब नहीं करेंगे यह देखने वाली बात होगी.
कही ऐसा तो नहीं की जो काम 2 से 3 लाख में हो जाते उस काम को विभाग द्वारा ठेकेदार को लाभ पहचाने के लिए 20 लाख का निविदा निकाला गया था ठेकेदार निविदा में 50% Below तक चला गया जो सवालों के घेरे में है?