अम्बिकापुरकुसमीकोरियाकोरियागढ़वागरियाबंदचांदोछत्तीसगढ़जसपुरजांजगीर चांपाझारखण्डडौरा-कोचलीदिल्लीपस्ताप्रतापपुरबलरामपुरबिलासपुरभरतपुर सोनहतभाजपाभारतभूखमनेन्द्रगढ़मुंबईरंकारघुनाथनगरराजपुरराज्यसभारामचंद्रपुररामानुजगंजरायगढ़रायपुरवाड्रफनगरशंकरगढ़सरगुजासामरीसूरजपुर

जिला प्रशासन ने जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर बचाव दल की लड़ाई ड्यूटी

Khabar30.in के खबर का हुआ एक बार फिर से बड़ा असर देखने को मिला उज्जवल यादव झारखंड सोनपुरवा के युवक को पलटन घाट में डूबने के बाद Khabar30.in ने प्रमुखता से यह खबर लिखी थी कि जिला प्रशासन दुर्घटनाओं के बावजूद पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं लोगों को सतर्क करने के वॉल पेंटिंग तक नहीं लगवाई है

जिसके बाद जिला प्रशासन जगा और सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से वॉल पेंटिंग कराई और वर्ष के अंतिम व नव वर्ष के उपलक्ष्य में पर्यटकों द्वारा बड़ी संख्या में परिवार एवं मित्रों सहित पर्यटन स्थलों में पिकनिक हेतु आया जाता है। जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन स्थलों में अप्रिय घटना को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से एक गोताखोर एवं एक सैनिक की ड्यूटी 31 दिसम्बर 2023 से 05 जनवरी 2024 तक लगाई गई है।

दुर्घटना या किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल इन नंबर पर संपर्क करें

जिसके अंतर्गत जिले के

विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत पर्यटन स्थल पलटन घाट में मुन्ना राम मो. नम्बर 7722804833, धीरेन्द्र केरकेट्टा मो. नम्बर 9009920473

गुरू सिंधू में राजेश सिंह मो. नम्बर 8815317812, मनोज शर्मा मो. नम्बर 8839453226,

शंकरगढ़ अंतर्गत कोठली में हरिनाथ राम मो. नम्बर 8839320999, संदीप मो. नम्बर 9770688388,

राजपुर अंतर्गत घघीया(लडुवा) में सुनील लकड़ा मो. नम्बर 6260779459, विकास खेस्स मो. नम्बर 8120054282 तथा

बलरामपुर अंतर्गत परेवादह में अमरदीप टोप्पो मो. नम्बर 6266344598, कमलेश तिर्की मो. नम्बर 9753926887, एवं

पवईफाल में राजेश प्रसाद मो. नम्बर 7722960674 जॉन मंगल साय मो. नम्बर 7999297166 की ड्यूटी लगाई गई है।

इस खबर से जुड़ी खबर

पिकनिक मनानेआए पलटन घाट में नहाने के दौरान डूबा युवक, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम..

Related Articles

Back to top button