बलरामपुर। पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्जीय ठग गिरोह को गिरफ्तार किया है।एटीएम से पैसे निकालने के दौरान महिला का एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह को थाना बलरामपुर व थाना रामानुजगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से पीड़िता का एटीएम कार्ड व नगदी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि घटना दिनांक 04 जुलाई को पीड़िता राखी टोप्पो निवासी कंचननगर थाना रामानुजगंज ATM से पैसा निकालने रामानुजगंज आई थी। एसबीआई के एटीएम में पीड़िता को 02 अज्ञात व्यक्ति मिले जो उसके पीछे में खड़े थे। ATM नहीं चलने का बहाना बनाकर आरोपियों ने धोखे और चालाकी से पीड़िता के atm को बदल दिया और दूसरे ATM में जाकर पीड़िता के खाते में रखे 16 हजार रुपए निकाल लिए। जिसकी रिपोर्ट पीड़िता द्वारा थाना रामानुज गंज में थाना प्रभारी टीआई संतलाल आयाम को दी। घटना की सूचना थाना प्रभारी द्वारा तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह को दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी रामानुजगंज को तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर विभिन्न बीट ग्रुप्स में प्रसारित करने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी रामानुजगंज द्वारा धारा 420, 34 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज ATM से प्राप्त कर तत्काल सभी थाना चौकी के विभिन्न बीट ग्रुप्स में भेजा गया। सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज में दिख रहे दो आरोपी बलरामपुर में देखे गए जिसकी सूचना बलरामपुर थाना स्टाफ द्वारा रामानुजगंज थाना को दिया गया जिस पर तत्काल नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर बलरामपुर तरफ से आ रहे सफेद रंग स्विफ्ट कार में सवार कुल 05 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किए तथा और पूछताछ करने पर राजपुर में भी ATM बदलकर 5000 रुपए तथा रामानुजगंज में ATM बदलकर 16 हजार रुपए निकालना स्वीकार किए। आरोपियों के पास से पीड़िता का ATM तथा रुपए बरामद किया गया है। आरोपी राजेश कुमार पिता रामानुग्रह प्रसाद के विरुद्ध पूर्व में भी ATM बदलकर ठगी करने के मामले विभिन्न थाने में दर्ज हैं जिसमें कोतवाली बलरामपुर, रामानुजगंज, गांधीनगर सरगुजा में अपराध पंजीबद्ध है। जिसमें आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है।
ये है आरोपी :-
1. राजेश कुमार पिता रामानुग्रह प्रसाद उम्र 36 वर्ष ग्राम बाली बाजार थाना गोविंदपुर जिला नवादा बिहार।
2. धर्मेंदर कुमार पिता स्व. अर्जुन सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम पकरी थाना फतेहपुर जिला गया बिहार।
3. राजेश कुमार पिता रामलाल प्रसाद उम्र 26 वर्ष ग्राम सिरदला जिला नवादा बिहार।
4. मार्कण्डेय पांडेय पिता ललन पांडेय उम्र 49 वर्ष ग्राम दलको थाना मझियांव जिला गढवा झारखंड। 5. राज देव कुमार पिता छत्री महतो उम्र 36 वर्ष ग्राम टेसवार थाना मानपुर जिला गया बिहार।
इस पुरे कार्यवाही में ये रहे शामिल :-
संतलाल आयाम, थाना प्रभारी रामानुजगंज उनि मनोज सिंह, थाना रामानुजगंज प्रआर विवेकमणी तिवारी,थाना बलरामपुर प्रआर. प्रदीप लकड़ा, थाना बलरामपुर प्रआर,अनिल पटेल,थाना रामानुजगंज प्रआर रवि मिश्रा,थाना रामानुजगंज प्रआर. अतुल दुबे,थाना रामानुजगंज आरक्षक (चालक) उदयभान दुबे, थाना बलरामपुर एवं आर. सोनू संजय,थाना बलरामपुर।