छत्तीसगढ़बलरामपुर

ऑपरेशन मुस्कान के तहत लापता बालक को पुलिस ने किया बरामद, परिवारजनों ने श्रीफल देकर पुलिस का किया सम्मान,,,

शंकरगढ़-बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खरकोना से 1 महीने पूर्व लापता बालक को पुलिस ने अंबिकापुर बस स्टैंड से बरामद कर लिया है, परिवार जनों की सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए एसडीओपी रितेश चौधरी के निर्देश पश्चात एक टीम बनाकर लापता बालक की खोजबीन शुरू की थी। टीम द्वारा लगातार पड़ोसी राज्य झारखंड ,जसपुर ,अंबिकापुर, बलरामपुर जाकर परिजनों से पूछताछ शुरू की मगर बालक का कहीं पता नहीं चल सका था। आज शंकरगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालक को बरामद करते हुए परिवारजनों को सकुशल सौंप दिया है।

एसडीओपी रितेश चौधरी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि लापता बालक को बाहर शहर घूमने का बहुत शौक था, वह गांव से कभी शहर नहीं गया था जिसकी वजह से हुआ परिवार जनों को बिना बताए ही शहर घूमने निकल पड़ा था, लापता बालक के मिल जाने पर परिवारजनों मैं खुशी का माहौल है और उन्होंने शंकरगढ़ पुलिस तथा एसडीओपी रितेश चौधरी का तिलक लगाकर तथा श्रीफल देकर सम्मानित किया है वहीं बलरामपुर एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने भी शंकरगढ़ पुलिस को शाबाशी दी है।

Related Articles

Back to top button