महिला ने लगाया जिले के आबकारी विभाग पर रिश्वत लेने का आरोप “पैसा लेने के बावजूद भी आबकारी विभाग ने की कार्रवाई”
ग्रामीण महिला ने लगाया जिले के आबकारी विभाग पर रिश्वत लेने का आरोप
अवैध कच्ची महुआ शराब की जांच में आबकारी विभाग की टीम दरोगा नीरज साहू के नेतृत्व में 26 दिसंबर को रामानुजगंज वार्ड तीन में निवासरत विमला देवी के यहां पहुंची,
जबकि पीड़िता ने मीडिया को बताया कि ज्यादा मात्रा में शराब की कार्रवाई करने की धमकी देकर₹35000 की मांग की गई, काफी आग्रह करने के बाद₹15000 मेरे से लिया गया और 5000 के लिए अधिकारी मो0न0 7489547374,6266080826 से फोन कर रहे है।
कार्यवाही होने की डर से उस वक्त पैसे नहीं होने के कारण मैं अपने अगल-बगल से पैसे लाकर आबकारी की जांच टीम को दिया। पैसा कम देने की वजह से आबकारी टीम के द्वारा दो बोतल कच्ची महुआ शराब की कार्यवाही कर दी गई।
अब सवाल यह उठ रहा है कि आबकारी विभाग के अधिकारी स्टाफ की कमी बताते हैं, तो दूसरी तरफ जांच टीम के द्वारा क्षेत्र में कच्ची शराब पर लगाम लगाने के बजाय अवैध वसूली में लगे हुए हैं।
वहीं महिला डरी हुई है लगातार जिस तरीके से आबकारी विभाग के अधिकारियों के फोन पैसे के लिए आ रहा था और जेल भेजने जैसी धमकी से काफी भयभीत है