एम्बुलेंस के लिए टोल फ्री 108 पर घंटो नहीं होती बात, मरीज के परिजन हो रहे परेशान, एक एम्बुलेंस में महिला-पुरुष कई मरीज हो रहे रेफर…
मनेन्द्रगढ़। इमरजेंसी में एम्बुलेंस 108 टोलफ्री नंबर पर इन दिनों बात करना मुश्किल हो गया है. मरीज के परिजन जब टोल फ्री 108 पर कॉल करते हैं तो घंटो इंतेजार करना पड़ता है. जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सूत्रों की माने तो जब से प्रदेश में इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस का बदला है तब से यह परेशानी बढ़ गई है. इससे पहले एक बार कॉल करने पर तत्काल बात होती थी. और आईडी जनरेट होते ही एम्बुलेंस आने का समय बता दिया जाता था. यही नहीं बताए गए समय से पहले एम्बुलेंस घर या अस्पताल में समय से पहले पहुंच जाता था. मगर अब कॉल करने में ही घंटों बीत जाते हैं। ऐसा ही नजारा बीती रात मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखा गया. जहां एक एम्बुलेंस में कई रेफर मरीज एक साथ जिला अस्पताल गये. पूछने पर पता चला कि सभी रेफर मरीजों के परिजन काफी देर से 108 में कॉल कर रहे मगर कोई जवाब नहीं मिल रहा. इसलिए एम्बुलेंस चालक के मना करने के बाद भी सभी मरीज एम्बुलेंस में बैठ गए. किसी प्रकार मरीज और उनके परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।