छत्तीसगढ़बलरामपुर

शादी में गई नाबालिग से दुष्कर्म,,,तीन आरोपी गिरफ्तार…

कुसमी। शादी के कार्यक्रम में गई नाबालिग युवती के दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
   घटना दिनांक 07 जून की है जहाँ सुबह करीबन 11.00 बजे कुसमी क्षेत्र के एक गांव में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें एक 16 साल की एक नाबालिक आदिवासी युवती शामिल होने गई थी। उक्त शादी समारोह में विनोद एक्का, संदीप तिर्की, चंद्रप्रकाश मिंज भी गये हुए थे।संदीप नबालिक लड़की को बहला फुसलाकर बातचीत करने लगा और उसे आईस्क्रीम खिलाने के बहाने अपने दोनों साथी विनोद एक्का और चंद्रप्रकाश के साथ स्कूटी में उस युवती को बैठाकर कदमटोली ले गया वहां तीनों लड़के शराब पीये जब लेट होने लगा तो लड़की घर जाने की जिद करने लगी तो तीनों लड़के उसे चलो घर छोड़ देंगे कहकर कंचनटोली बांध ले गये। रात करीबन 8-9 बजे तीनों लड़के उस युवती के साथ छेड़खानी करने लगे। उस युवती को अकेला पाकर और अंधेरे का फायदा उठाकर बांध किनारे सुनसान जगह पर दुष्कर्म करने लगे। जब युवती इन लोगों का विरोध करने लगी चिखने चिल्लाने लगी तो तीनों युवक उस युवती के साथ मारपीट कर धमकी दिये कि अगर ज्यादा चिखेगी चिल्लायेगी तो यही पर तुझे मार डालेंगे और अगर इस घटना के बारे में यदि किसी को बताएगी तो तेरे परिवार वालों को भी मार डालेंगे जिससे युवती डर गयी और सदमें में आ गई। उक्त घटना कि थाना में रिपोर्ट होने पर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने एस.पी. डॉ. लाल उमेद सिंह को सम्पूर्ण घटना क्रम से अवगत कराया।जिसके बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों की धरपकड़ के आदेश दिये। उक्त आदेश के पालन में आरोपी की पतासाजी हेतु 02 टीमें बनाई गई। पहली टीम एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी, टी.आई. सुनिल केरकेट्टा, करोंधा टी. आई. देवेन्द्र टेकाम, प्र.आर. अमोल कश्यप, दीपक बड़ा, आर. चंदरसाय, के द्वारा आरोपी विनोद और संदीप की पतासाजी उक्त आरोपियों के घर ग्राम पाकरडीह में किया गया तो पुलिस टीम को देखकर उक्त दोनों आरोपी बाईक में झारखण्ड की ओर भागने लगे। पुलिस के द्वारा उनका पीछा करने पर ग्राम जैरागी झारखण्ड के पास लगे जंगल में छिपने गए। रात भर काफी खोजबीन करने के बाद सुबह करीबन 6.00 बजे उन दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। दूसरी टीम जिसमें सउनि प्रकाश तिर्की, प्र.आर. ओमप्रकाश, आर. संजय साहू, देवतराम एक्का, संजय कुजूर, शामिल थे ने आरोपी चंन्द्रप्रकाश की गिरफ्तारी हेतु उसके निवास हंसपुर दबिश दिये,परंतु आरोपी फरार हो गया था। सायबर सेल के माध्यम से आरोपी का लोकेशन पता करने पर उसका लोकेशन अंबिकापुर मिलने पर उक्त टीम के द्वारा रातों-रात उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। तीनों आरोपियों के द्वारा अपना अपराध किया जाना स्वीकार किया गया है। एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने पर पूरी टीम को शाबासी देते हुए एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को यथाशीघ्र आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट पेश करते हुए पीड़ित लड़की को क्षतिपूर्ति राहत राशि दिलाने हेतु निर्देश दिया है। लगातार 02 दिन तक पूरी टीम के द्वारा कड़ी मेहनत करके आरोपी- 1. विनोद एक्का पिता लक्ष्मी प्रसाद उम्र 25 साल, 2. संदीप तिर्की पिता भुनेश्वर उम्र 20 साल, दोनों निवासी पाकरडीह 3. चन्द्रप्रकाश मिंज पिता सुखचरण उम्र 25 साल निवासी हंसपुर को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें थाना कुसमी के पॉस्को एक्ट एवं बलात्कार के अपराध के तहत् न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। उक्त कार्यवाह में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के साथ टी. आई. कुसमी सुनिल केरकेट्टा, कोरया टी. आई दुवेन्द्र टेकाम, सउनि प्रकाश तिर्की, प्र.आर. ओमप्रकाश, अमोल कश्यप, दीपक बड़ा, आर. संजय साहू, देवतराम एक्का, संजय कुजूर, चंदरसाय, शामिल थे।

Related Articles

Back to top button