केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने मनेन्द्रगढ़ में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी, झगराखांड थाना प्रभारी अमित कश्यप सहित पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित…
मनेन्द्रगढ़। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। हर वर्ष की भांति इस बार भी मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के आमाखेरवा ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य विभाग भारत सरकार तोखन साहू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने कलेक्टर डी. राहुल वेंकट तथा पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही एकता और अखंडता का संदेश देते हुये उन्होंने शांति के दूत सफेद कपोत तथा रंग-बिरंगे गुब्बारे को खुले आसमान में छोड़ कार्यक्रम का शुभारंम किया। इसके बाद पुलिस विभाग द्वारा राष्ट्रगान के साथ ही हर्ष फायर किया गया। कार्यक्रम के अंतिम में पुरस्कार वितरण किया गया.
परेड निरीक्षण के दौरान प्रथम स्थान जिला बल किसन चौहान, द्वितीय स्थान 18 वाहिनी सीएएफ रूपनाथ तथा तृतीय स्थान वन एवं जलवायु (वन विभाग) पवन कुमार, सिनीयर में प्रिंस विश्वकर्मा ने प्रथम, गर्ल्स गाइड में पूनम द्वितीय एवं एनसीसी जूनियर में विकास साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सेंट पेट्रिक स्कूल ने प्रथम, कन्या छात्रावास ने द्वितीय तथा एकेडमिक हाइट्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दौड़ में बालक वर्ग सुनील प्रथम, लोकेश द्वितीय, राकेश तृतीय एवं बालिका वर्ग अनिशा प्रथम, अंजस सिंह द्वितीय तथा रीमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मुख्य अतिथि के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के दौरान झगराखांड थाना प्रभारी अमित कश्यप सहित अन्य पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. साथ अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी सम्मानित हुवे।