बलरामपुररामानुजगंजरायपुर

खड़ी मालवाहक से अन्तर्राजीय डीजल चोर गिरोह का पर्दाफास,,,एक आरोपी गिरफ्तार दो फरार…

राजपुर। मध्यप्रदेश से स्कार्पियों में आकर यहां ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में राजपुर पुलिस ने सफलता प्राप्त की है पुलिस द्वारा पूर्व में ही इस चोरी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है अब पुलिस ने इस चोरी में शामिल एक अन्य आरोपी को भी पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।। जानकारी के अनुसार प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी समसाद अंसारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी 20 जून की रात को जब वह बलौदा बाजार से क्लिंकर लोडकर औरंगाबाद बिहार जाने के लिए निकला था राजपुर में रात को 1.30 बजे प्रकाश पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा कर आराम करने के दौरान वहां बिना नम्बर की स्कार्पियो में आए कुछ लोगों को घूमते हुए देखा था। ट्रक चालक के सो जाने के बाद सुबह उसके ट्रक की टंकी से 190 लीटर डीजल चोरी हो गया था। थाना प्रभारी राजपुर अमित गुप्ता द्वारा 3 अलग अलग टीम तैयार कर कई सीसीटीव्ही को खंगालने के बाद मुखबिर की सूचना पर मध्यप्रदेश के अनूपपुर कोतमा निवासी 36 वर्षीय भोला लोनी पिता गेंदलाल लोनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया जिस पर उसे 21 जून को ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया था। इस मामले में एक अन्य आरोपी के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने ग्राम शिलपुर बिजुरी जिला अनुपपूर, मध्यप्रदेश जाकर आरोपी का पता चलने पर घेराबंदी कर आरोपी 38 वर्षीय विजय कुमार केंवट पिता गोरेलाल केंवट को पकड़कर उससे कडाई से पुछताछ किया गया। उक्त आरोपी द्वारा भी अपराध स्वीकार किये जाने पर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन तथा चोरी करने के औजार व 20 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया। उक्त आरोपी को भी पुलिस ने आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस पूरी कार्यवाही में राजपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता, सउनि विजय सिंह, प्र. आर. दीपचंद सिंह,आकाश तिवारी,नरेन्द्र कश्यप,रूपेश गुप्ता,हरिशंकर डनसेना,विजय सिंह व चालक आरक्षक अजय टोप्पो एवं ए अन्य शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button