बलरामपुर न्यूज़ डेस्क- जिले के एक ऐसे गांव की हम आपको खबर दिखाने जा रहे हैं जहां पर लोग सड़क की पूजा कर रहे हैं, लगभग 20 साल बाद जब यहां कच्ची सड़क का निर्माण हुआ तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने इसे जश्न की तरह मनाया।
मुख्य मार्ग पर आने के लिए उन्हें लगभग 5 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता था। जिम्मेदारों का इस पर कोई ध्यान नहीं था इसके अलावा गांव के कुछ दबंग यहां सड़क निर्माण नहीं होने दे रहे थे ऐसे में आज गांव के सरपंच ललित भगत व ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से 20 फीट चौड़ी कच्ची सड़क का विवादों के बीच निर्माण करा दिया। सड़क कच्ची ही है लेकिन लोगों की खुशी इतनी है कि उन्होंने इस सड़क की सबसे पहले पूजा की इसमें नारियल फोड़े और अगरबत्ती भी दिखाई। ग्रामीण महिला हो या पुरुष सभी ने कच्ची सड़क पर मत्था टेका और कहा कि अब वह मुख्य मार्ग में आसानी से जा सकेंगे
इस सड़क के बनने से ग्राम पंचायत ठरकी का संपर्क ग्राम पंचायत मुंनवा से भी हो गया है और वहां के भी सैकड़ों लोग आसानी से इसमें आवागमन कर सकेंगे। गांव के सरपंच ललित भगत ने बताया कि सड़क के बनने से लोग प्राथमिक स्कूल मुनवा मिडिल स्कूल मुंनवा उप स्वास्थ्य केंद्र एवं फॉरेस्ट ऑफिस आसानी से जा सकेंगे पहले यहां पहुंचना काफी कठिन था। उन्होंने बताया कि कई बार मीटिंग भी की लेकिन गांव के कुछ लोग सड़क बनने नहीं देना चाहते थे आज भी जब सड़क का निर्माण हुआ तो लोगों ने उन्हें मारने के लिए दौड़ाया फिर भी वह डटे रहे और सड़क लगभग बनकर तैयार हो गया है। सरपंच ने बताया कि अधिकारी भी यहां आते थे तो सड़क नहीं होने के कारण उन्हें भी काफी परेशानी होती थी।