छत्तीसगढ़बलरामपुररामानुजगंज

अंतर राज्य बस बनी मौत की सवारी तेज रफ्तार पर कौन लगाएगा लगाम

Nh139 विक्रम मोड़ के समीप तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई हादसे मैं बस सवार से ही करीब 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से सर जख्मी हो गए


अंतर राज्य बस राजहंस अंबिकापुर से पटना जा रही थी इसी दरमियान एनएच 139 विक्रम मोड़ पर चालक अपना नियंत्रण बस पर  खो दिया

बस पेड़ से टकरा गई यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला पुलिस को इसकी सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और सभी भाइयों को नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उपचार के बाद चिकित्सकों ने बस के चालक एम्स रेफर कर दिया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है
पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर थाने ले आई है और नौबतपुर प्रभारी प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि आज तक तेज रफ्तार के कारण एक्सीडेंट दुर्घटना हुए हैं लेकिन फिर भी यह बस चालक अपनी रफ्तार पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और अपने बस में बैठे सवालों की मौत का बन जाते हैं कारण कब तक तेज रफ्तार मासूमों की जान लेती रहेगी


इस बस में रामानुजगंज सेंट्रल बैंक के मैनेजर सुशील कुमार भी सवार थे और अपने घर को जा रहे थे इसी बीच या बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई सुशील कुमार ने बताया कि अंतर राज्य बसें जितनी भी चलती हैं इनके चालक बेपरवाह लापरवाह तरीके से बस को चलाते हैं और इनका कोई कंट्रोल नहीं होता है जिसके कारण हमेशा अंतर राज्य बस से दुर्घटनाग्रस्त होती है और कई लोग अपनी जान माल का नुकसान जलते हैं उन्होंने बताया कि अस्पताल में आज तक बस संस्थान की तरफ से कोई भी पूछने तक नहीं आया वही कई ऐसे सवारी हैं जो पैसे के अभाव में अपना इलाज तक नहीं करवा पाए हैं


आखिर कब तक अंतरराज्यीय बसें जो अनियंत्रित एवं मौत को लेकर घूमती है कब तक कंट्रोल हो पाएगा और कौन करेगा इनके तेज रफ्तार पर कंट्रोल

Related Articles

Back to top button