वाह रे पीडब्ल्यूडी विभाग और पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार करोड़ो के काम को आधा अधूरा छोड़ कर हो जाएगे फरार
छत्तीसगढ़ सरकार ने रामानुजगंज बेहतर शहर बनाने के लिए दो सड़कों का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा काका लरंग साय सहित चौक से लेकर जेल रोड तक सड़क निर्माण करवाया जा रहा था एवं साथ में नाली का भी निर्माण करवाया जा रहा है आपको बता दें कि 6 महीने से ऊपर समय बीत जाने के बावजूद भी ठेकेदार के द्वारा नाली निर्माण सड़क पूर्ण नहीं हो पाया है या सड़क शुरू से ही विवादों में गिर रहा है अपने गुणवत्ता को लेकर कई शिकायत होने के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गुणवत्ता पर भी ध्यान नहीं दिया
15 जून से छत्तीसगढ़ में मानसून प्रारंभ हो जाता है और मूसलाधार बारिश भी होती है इस मूसलाधार बारिश में जहां सड़क के काम अधूरे पड़े हुए हैं और यह कब काम पूरे होंगे यह भगवान ही जानता है लेकिन अधिकारियों को इससे क्या फर्क पड़ता है फर्क पड़ता है जिनके घर के सामने गड्ढे हो और जिनके घर में पानी घुसता जिनको रोजाना उन रास्तों से गुजरना होता है और रोज समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है जेल रोड के कई घरों में सड़क का पानी नाली के माध्यम से अंदर घुस जाता है और घर वाले इससे काफी परेशान होते हैं लेकिन इसकी शिकायत करें तो करें कहां पीडब्ल्यूडी विभाग के ऑफिस में तो बैठते ही नहीं कई बार वार्ड के लोग ऑफिस से घूम कर वापस आ गए हैं वहीं इस समस्या को नगर पंचायत अपने हाथ में नहीं लेना चाहता क्योंकि यह पीडब्ल्यूडी विभाग का कार्य है और वह नगर पंचायत पर के काम में अड़चने पैदा करने लगेंगा जब यह स्थिति है तो आम लोगो की समस्या सुनेगा कोन
दूसरा काम पीडब्ल्यूडी के द्वारा पहाड़ी मंदिर चौक से लेकर बस स्टैंड तक 06 किलोमीटर रिंग रोड का निर्माण विधानसभा निर्वाचन के अचार सहित के दौरान हुआ था लेकिन लगभग 10 माह गुजर जाने के बाद भी सड़क का निर्माण पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है जो भी सड़क बनी है वह का बढ़ने लगी है वहीं पब्लिक का कहना है कि ठेकेदार और विभाग जानबूझकर काम को लेट किए हैं जिससे बरसात आने के बाद काम नहीं करना पड़ेगा निर्माण एजेंसी आधी अधूरी काम को छोड़कर फरार हो जाएगी
रिंग रोड बने महज 10 दिन भी नहीं हुए हैं और जगह-जगह से उखाड़ने और टूटने लग गए हैं इसकी गुणवत्ता पर सवाल निर्माण की टाइम से ही उठाते रहे हैं लेकिन विभाग ने इस पर किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की वही कई जगह से सड़के दबाने और टूटने लगी हैं पहाड़ी मंदिर चौक के पास आप सड़क को देख सकते हैं किस तरीके से घटिया निर्माण किया गया है चारों तरफ बिखरा हुआ गिट्टी दबा हुआ दिखता है वहीं कुछ दूरी पर आने के बाद सड़के दब गई हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास आप निर्माण देखकर ठेकेदार और विभाग की मिलीभगत समझ सकते है
पीडब्ल्यूडी ने 6 किलोमीटर रिंग रोड का निर्माण जिस एजेंसी को दिया है उसने जानबूझकर लेट- लतीफ कार्य किया है जिससे उसे पूरा काम न करना पड़े आपको बता दूं इस 6 किलोमीटर की सड़क में कई जगह से टूटे हुए सड़क आपको अभी भी दिख जाएंगे वहींइस सड़क को कई लेयर में कंप्लीट करना था लेकिन सिर्फ बस स्टैंड से लेकर पहाड़ी मंदिर चौक तक सड़क को सिर्फ काली ही किया गया है और वह भी गुणवत्ता विहीन जब सड़के निर्माण हो रही थी तो पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर एसडीओ और EE ने ध्यान नही दिया रिंग रोड का निर्माण बारिश में हो रही थी आम लोगों ने इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को की लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने आम पब्लिक का बात को अनसुना करते हुए पूरे तरीके से सड़क का निर्माण करवा दिया तो आप समझ सकते हैं कि उसकी गुणवत्ता कितनी होगी