न्यूजडेस्क राजपुर-बलरामपुर जिले के ग्राम चरगढ़ में आज एक ऐसा भीषण सड़क हादसा हुआ जिससे सभी के रोंगटे खड़े हो गए हैं।छोटा हाथी वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका सिर 2 टुकड़ों में बंट गया।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राजपुर पुलिस की टीम ने डेडबॉडी को पीएम के लिए भेज दिया है।
घटना लगभग 3 बजे की है चरगढ़ निवासी रामबिलास कौशिक अपने बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी छोटा हाथी वाहन की टक्कर से उसका एक्सीडेंट हो गया और इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने के बाद राजपुर थाना प्रभारी अमित गुप्ता खुद मौके पर पहुंचे थे और डेडबॉडी को तत्काल पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।हादसे के बाद छोटा हाथी वाहन का चालक वाहन लेकर फरार हो गया है।