छत्तीसगढ़बलरामपुर

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा युवाओं ने ग्रामीणों से की मुलाकात, शासन की योजनाओं के बारे में दी जानकारी,,,,

बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के ब्लॉक राजपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा भूपेश है तो भरोसा है अभियान के तहत घर घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है एवं शाशन की योजनाओं के बारे में जानकारी लोगों तक पहुचाने का काम किया जा रहा है। इस अभियान के बारे में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेश यादव ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा इस अभियान के तहत जिले के सभी विधानसभा में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी गांव तक पहुँच कर शासन की योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी देने की बात कहीं गई है, और किसी योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है तो हितग्राही कार्ड अभियान के माध्यम से लोगों की बात शासन तक पहुचाने का काम की भी बात की गई है।
इस अभियान के तहत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा गाँव गांव मे घूमकर लोगों के घरों पर जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में पॉम्पलेट पर्ची बांटा जा रहा है साथ ही हितग्राही पंजीकरण फॉर्म पर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जनता को जानकारी दिया जा रहा है।
अगर लोगों को सरकारी योजनाओं को लेकर किसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो उसे भी दूर करने हेतु उनकी जानकारी शासन को दी जा रही है। इसके लिए युवा कांग्रेस ने रजिस्ट्रेशन कॉल नंबर भी जारी किया है नंबर 90900-29090 इस पर मिस कॉल कर छत्तीसगढ़ की जनता अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है। रजिस्ट्रेशन कराने वालों तक यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
अभियान के शुरुआत के दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष बलरामपुर रूपेश यादव, अभय सोनी, प्रयाग यादव,पंकज ठाकुर,अभि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button