जिला बलरामपुर के रामानुजगंज शहर में होली पर्व एवं शब -ए-बारात को शांति पूर्ण रूप से मनाने एव हुरदगिओ पर नकेल कसने को लेकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया शहर के विभिन्न गलियों मोहलो में पुलिस के जवानों ने मार्च किया इस फ्लैग मार्च को जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक लेट कर रहे थे उनके साथ में रामानुजगंज एसडीएम गौतम सिंह तहसीलदार विनीत सिंह कर रहे थे।
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक ने बताया कि हम लोगों के द्वारा होली त्यौहार को लेकर पुलिस बल के साथ रामानुजगंज शहर फ्लैग मार्च निकाल कर नगर भ्रमण कर लोगों को शांति से होली मनाने को संदेश दिए ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक ने कहा कि होली पर्व रंगो का त्यौहार है इस त्यौहार तो दूसरी ओर शब -ए-बारात खुशियों उल्लास का त्यौहार है जिसे हम सबको आपसी सौहार्द्र व शांतिपूर्ण तरीके से शहर वासी मनाने के लिए अपील कीही ।
फ्लैग मार्च निकालकर लोगों के बीच संदेश दिया कि कोई भी असामाजिक तत्व सामाजिक व धार्मिक सम्रता को ना बिगाड़ सके होली और आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस मुस्तैद है