रायपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए अतिरिक्त मानदेय में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहुत जल्द अच्छी खबर मिल सकती है इसके लिए राज्य शासन द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के लिए जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाते हुए 11130/- एवं सहायिकाओं का 9700/- मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 10350/- मानदेय बढ़ाये जाने को प्रस्तावित किया गया है।
गौर तलब है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के प्रांतीय आह्वान पर राजपुर में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे।इनकी माँगो को लेकर बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम ने अपना समर्थन देते हुए इनकी माँगो को लेकर मुख्यमंत्री को को ज्ञापन सौंपा था जिसे संचालक सहायक संचालनालय महिला बाल विकास विभाग रायपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया है। ।इसके अलावे भी कई जनप्रतिनिधियों ने भी ऑंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं के मांगों को जायज ठहराते हुए अपना अपना समर्थन दिया था।
आपको बता दे कि राज्य सरकार ने घोषणा पत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का नर्सरी शिक्षक के रूप में उन्नयन कर कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान की घोषणा की थी।