छत्तीसगढ़बलरामपुर

आग की लपटों से धधक रहा है सेमरसोत अभ्यारण,पेड़ पौधों के साथ ही वन्यजीवों पर छाया बड़ा खतरा।

न्यूजडेस्क बलरामपुर- जिले के सेमरसोत अभ्यारण्य में कई जगहों पर आग लगी हुई है और यह आग काफी तेजी से फैल रही है एक बड़े क्षेत्रफल में आग की लपटें धधक रही हैं और इसे रोकने वाला कोई नहीं है। दिन में पड़ रही भीषण गर्मी और शाम होते ही चल रही हवाएं इस आग को और पावर दे रही हैं यही कारण है कि आग बुझने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।

सोशल मीडिया-आग लगने की खबरें लगातार सोशल मीडिया के जरिए और स्थानीय लोगों के जरिए वन विभाग के अधिकारियों को दी जा रही हैं लेकिन कोई भी इन आग को बुझाने की जहमत नहीं उठा रहा है। मुख्य मार्ग के अलावा अभ्यारण के अंदर भी दूर से देखा जा रहा है कि आग काफी तेजी से फैला हुआ है। अभ्यारण में आग लगने के कारण छोटे पौधों को काफी नुकसान हो रहा है वही बड़े पेड़ भी इन आग की लपटों से बच नहीं पा रहे हैं।

वन्य जीवों पर बड़ा खतरा- अभ्यारण के भीतर हिरण, कोटरी, भालू,बारहसिंघा व अन्य कई वन्य जीव निवास करते हैं लगातार फैल रही आग की लपटों से उन पर भी बड़ा खतरा मंडराने लगा है। अभ्यारण एक संरक्षित वन क्षेत्र होता है जिसे सुरक्षित रखने व उसे कोई भी नुकसान ना हो इसके लिए अलग से डीएफओ व कर्मचारियों के नियुक्ति होती है लेकिन अभ्यारण लगातार आग से धधक रहा है फिर भी किसी के कान पर अब तक जू तक नहीं रेंगी है।

Related Articles

Back to top button