छत्तीसगढ़बलरामपुरविरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में प्रदर्शन,,,वन भूमि पर काबिज आदिवासियों को देने पट्टा की माँग…

News desk

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में पुरे सरगुजा संभाग में वन भूमि पर काबिज आदिवासियों को पट्टा देने के संबंध में वाड्रफनगर में विशाल रैली आयोजन कर बलरामपुर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
     आम आदमी पार्टी के बैनर तले आयोजित की गई इस कार्यक्रम में बलरामपुर कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया कि वर्षों से पूरे सरगुजा समाग में वन भूमि में काबिज आदिवासियों को आज तक वन भूमि का पट्टा प्राप्त नहीं है। कब्जा संबंधित सही दस्तावेज होने के बाद भी शासन के द्वारा पट्टा नहीं दिया गया।अपील और पुनर्विचार आवेदन कलेक्टर बलरामपुर,सरगुजा व सूरजपुर के पास लंबित है। जिसका त्वरित निराकरण किया जाना जन हित मेंआवश्यक है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से मांग करते हैं कि लंबित प्रकरण का निराकरणकर तत्काल वन भूमि में काबिज आदिवासियों व गरिबों को पट्टा प्रदान करें। पट्टा प्रदान करने में विलम्ब होने पर आम आदमी पार्टि के द्वारा पूरे संभाग में जन आंदोलन किया जायेगा।उन्होंने मुख्यमंत्री से विनम्र अपील की है कि सरगुजा संभाग में लंबित व पुर्नविचार आवेदन पर सुनवायी करते हुए वर्षों से काबिज कब्जाधारियों को वन भूमि पट्टा दिलाने की कृपा करें।

वाड्रफनगर में आयोजित रैली


      वन भूमि कब्जा धारी आदिवासियों के पट्टे का मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज दुबे बलरामपुर जिला अध्यक्ष इंद्र देव नाग रामानुजगंज विधानसभा अध्यक्ष रहमतुल्ला अंसारी रामानुजन संगठन मंत्री सुग्रीव राम रामानुजगंज से कौशल सिद्दीकी जिला संगठन मंत्री शकील अंसारी दुर्गा महारानी  सहित सूरजपुर जिला उपाध्यक्ष एवं प्रतापपुर विधानसभा के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button