न्यूजडेस्क राजपुर- अभी गर्मी की शुरुआत ही हुई है की सूर्य की किरणें इतनी तेज है जैसे धूप के सामने आने पर ही लगता है मानो आदमी झुलस जाएगा। इस भीषण गर्मी में जब मनुष्य का यह हाल है तो जीव जंतु और पक्षियों का हाल कैसा होगा यह आप सोच सकते हैं ऐसे में पक्षियों को इस भीषण गर्मी में दाना और पानी मिल सके ताकि वह अपनी प्यास बुझा सके इसके लिए स्वर्णकार समाज राजपुर की पहल की सभी जगह तारीफें हो रही है। स्वर्णकार समाज की टीम ने हर पेड़ पर पक्षियों के लिए एक छोटा सा आशियाना बनाने की कोशिश की है।
पेड़ पर आशियाना बनाने की कोशिश- स्वर्णकार समाज राजपुर के अध्यक्ष सुरेश सोनी की सोच पर समाज के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी और पहले हर होटल से टिन के डिब्बों को एकत्र किया गया और फिर उसे काटकर पक्षियों के लिए घर बनाने की कोशिश की गई है इस घर में चार कोने पक्षियों के दाने के लिए हैं जबकि एक कोने में उनके पानी की व्यवस्था की गई है। पक्षियों का आशियाना बनाने के बाद समाज के सभी सदस्यों ने उसे हर पेड़ पर लटकाने की कोशिश की है साथ ही उसमें दाना और पानी भी डाल रहे हैं जिससे पक्षी इसका लाभ उठा सकें। पेड़ों पर इन्हें इस तरह लगाया जा रहा है ताकि समय-समय पर उसमें दाना और पानी डाला जा सके।इस काम मे अध्यक्ष सुरेश सोनी,उपाध्यक्ष रामाशीष सोनी,सचिव अनिल सोनी,प्रवक्ता अरुण सोनी,मीडिया प्रभारी संजय सोनी,सलाहकार विकास सोनी,जितेंद्र सोनी,सन्तोष सोनी,ओमप्रकाश सोनी,शंकर सोनी का विशेष योगदान रहा वहीं समाज के अन्य सदस्यों ने भी सहयोग दिया।